पौड़ी : गढ़वाल केंद्रीय विवि की ओर से संचालित डा. आंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदनपत्र जमा करने की तिथि को 10 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। गढ़वाल विवि के कुलसचिव डा. अजय खंडूड़ी ने बताया कि डा. आंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से यूपीएससी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र उक्त तिथि तक अपना फॉर्म भर सकते हैं।