बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को पटखनी दी है. पार्वती दास ने बसंत कुमार को 2405 मतों से हराकर जीत का स्वाद चखा है. जीत हासिल करने के बाद पार्वती दास ने जनता का आभार जताया है. साथ ही बागेश्वर का चहुंमुखी विकास करने की बात कही है. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने पार्वती दास को विधायक पद का प्रमाण पत्र दिया.गौर हो कि बागेश्वर विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन से खाली हो गई थी. ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव हुए. जिसमें बीजेपी ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा तो कांग्रेस ने बसंत कुमार पर दांव खेला, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा.