फेसबुक ने न्यूज फीड फिल्टर के नाम से एक ओर नया फीचर अपने प्लेटफॉर्म में शामिल किया है | इस नए फीचर के चलते अब यूजर्स को अपने न्यूज फीड पर बेहतर कंट्रोल होगा । गौर करने वाली बात यह है कि अब यूजर्स खुद ही तय कर पाएंगे की उनकी फीड में कैसा कंटेंट दिखाई देना चाहिए । इसमें यूजर्स क्रोनोलॉजी के हिसाब से पहले से बाद के के क्रम में की गई पोस्ट्स देख सकते है | आपको बता दें, कि ये यह नया फीचर अभी फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है |