पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने देवप्रयाग नगर में कार्यकर्ताओ के साथ रैली निकाली। कांग्रेसियों ने पार्टी की जीत के लिए संगम तट पर मां गंगा व रघुनाथ मंदिर में पूजन किया।मंगलवार को देवप्रयाग के दीनदयाल पार्क में आयोजित जनसभा कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि, कांग्रेस ने जहां बैंक शाखायें खोली, वहीं भाजपा सरकार ने पिछ्ले दस वर्षों में गांव गांव में शराब की दुकाने खोली। गोदियाल ने कहा कि, कांग्रेस को नैतिकता का पाठ पढ़ाने के बजाय भाजपा सीडीएस की देश में ही हेलीकॉप्टर में दुर्घटना की जांच को सार्वजनिक करे। प्रधानमंत्री अंकिता भंडारी की मौत के जिम्मेवार भाजपा नेता के नाम पर चुप्पी क्यों साधे हैं।