चंपावत : चंपावत सीट से उपचुनाव जीतने के बाद बुधवार को अपने पहले दौरे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास योजनाओं की झड़ी लगा दी। सीएम ने चंपावत जिले को 10,370.54 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इसमें से 3688.79 लाख रुपये के 12 कार्यों का लोकार्पण और 6681.75 लाख रुपये के 30 कार्यों का शिलान्यास किया।जीजीआईसी के प्रेक्षागृह में हुई जनसभा एवं जनमिलन कार्यक्रम में उन्होंने उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने के लिए लोगों को हाथ जोड़ और शीश झुकाकर प्रणाम किया। सीएम ने कहा कि उन्हें सेवा के लिए देहरादून भेजा गया है। वह यहां न रहते हुए भी हर वक्त आपके बीच रहेंगे।
धामी ने कहा कि नाबार्ड से मुड़ियानी के उद्यान फार्म को चौबटिया की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। गरीब परिवारों को मुफ्त सिलिंडर योजना एक माह के भीतर शुरू हो जाएगी।