कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार चुनाव में उसे महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में मत दिया है। इसके पीछे पार्टी अपने घोषणापत्र को बड़ा कारण मान रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बूथ स्तर से जो फीडबैक मिल रहा है, उससे घोषणापत्र के प्रभावशाली होने की पुष्टि हो रही है।
दरअसल, उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा चुनाव के लिए बीती 14 फरवरी को मतदान के बाद से ही कांग्रेस के खेमे में उत्साह का माहौल है। पार्टी की ओर से लगातार भारी बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा है। इस दावे के आधार के बारे में पार्टी नेताओं का तर्क है कि प्रदेश सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी फैक्टर ने असर दिखाया है। महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सरकार कामयाब नहीं रही है। इस कारण मतदाताओं विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं ने पार्टी के पक्ष में मतदान किया है।