थल मुनस्यारी मार्ग कल रात 7 बजे से आज 10 बजे तक कालामुनी और बलाती के बीच बर्फ के कारण बन्द रहा जिसमें दर्जनों लोग फंसे रहे और लोगो ने रातभर बस में बैठ कर रात काटी। कल हुई बर्फबारी के कारण 2 दर्जन वाहन और63 यात्री रातापानी और मुनस्यारी के बीच फँसे रहे । लो नी वी के अधिकारियों को पूछा गया तो उनको सड़क बन्द होने की जानकारी न होने की बात कही गयी ।