Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 7:45 am IST


कोरोना : मृत्यु दर में देश में दूसरे स्थान पर उत्तराखंड, हरिद्वार में सामने आईं सबसे ज्यादा बैकलॉग मौतें


कुंभ के दौरान कोविड जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के साथ ही सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की बैकलॉग मौत का खुलासा हरिद्वार जिले में ही हुआ है। जिले के 21 अस्पतालों की ओर से 393 मरीजों की मौत की सूचना कई दिनों के बाद सरकार व स्वास्थ्य विभाग को दी गई। बता दें कि अभी तक सरकार की ओर से मौतों की समय पर सूचना न देने वाले अस्पतालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।