Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 May 2022 7:13 pm IST


एमएसएमई भारत सरकार के श्री मनोज कुमार का देहरादून विजिट


खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्‍म लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार से श्री मनोज कुमार, माननीय सदस्‍य, विपणन विशेषज्ञ उत्‍तराखण्‍ड प्रवास दिनांक 17.05.2022 के दौरान राज्‍य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून का विजिट किया गया, सर्वप्रथम माननीय सदस्‍य का स्‍वागत राज्‍य निदेशक, श्री राम नारायण एवं संस्‍थाओं के प्रति‍निधि श्री प्रवीण डबराल, श्री सोमपाल सिंह, श्री जयपाल सिंह आदि एवं कार्यालय स्‍टाफ द्वारा किया गया तथा स्‍वागत कार्यक्रम उपरान्‍त राज्‍य कार्यालय द्वारा सं‍चालित खादी और ग्रामोद्योग योजनाओं की समीक्षा की गई तथा उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में पर्यटक एवं धार्मिक स्‍थल को मध्‍यनजर रखते हुए योजनाओं में स्‍वरोजगार सृजन करें, ताकि बेरोजगारों को राज्‍य से पलायन पर रोक लग सके तथा पर्यटकों को आवश्‍यक सुविधा प्राप्‍त हो सके। 

तदुपरान्‍त क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के प्रधान कार्यालय, चन्‍दन नगर, देहरादून का अवलोकन किया गया, सर्वप्रथम वहां पर माननीय सदस्‍य का स्‍वागत क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के मंत्री श्री मोहन लाल मिश्रा एवं पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, तदुपरान्‍त पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई तथा आज के समय के अनुसार वस्‍त्रों में डिजाईनिंग व क्‍वालिटी, नवयुवक/नवयुवतियों के अनुसार तैयार कराने का आहवान किया गया, ताकि क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम की बिक्री में विस्‍तार हो सके। 

तदुपरान्‍त वहां से प्रस्‍थान कर ग्राम-खैरीकला, नियर निर्मल आई हास्पिटल, जिला- देहरादून पहुंचे तथा वहां पर श्री मंयक भट द्वारा माननीय सदस्‍य का स्‍वागत किया गया तथा पीएमईजीपी योजना के अन्‍तर्गत स्‍थापित इकाई मैसर्स मयंक प्रिंट पैक, प्रो0 दिनेश कुमार भट जोकि मिठाई व रेडिमेड गारमेन्‍ट बाक्‍स निर्माण का विजिट किया गया तथा विजिट के दौरान योजना का द्वितीय ऋण प्राप्‍त कर इकाई के विस्‍तार का सुझाव दिया गया, ताकि नई तकनीकी के साथ अधिक से अधिक उत्‍पाद तैयार कर और अधिक लोगों को रोजगार सृजित हो सके।
 
तदुपरान्‍त वहां से प्रस्‍थान कर क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम, जनक नगर, सहारनपुर, उ0प्र0 के खादी भण्‍डार, भारत माता मन्दिर, हरिद्वार पहुंचे, सर्वप्रथम माननीय सदस्‍य का स्‍वागत श्री महात्‍म सिंह यादव, श्री संजय तिवारी एवं खादी भण्‍डार प्रबन्‍धक, श्री अखिलेश राय एवं कार्यकताओं द्वारा किया गया तथा खादी भण्‍डार  के प्रबन्‍धक को आज की मांग के अनुरूप वस्‍त्रों के डिजाईन में परिवर्तन करने व खादी भण्‍डार  में अच्‍छी प्रकार से डिस्‍प्‍ले करने का सुझाव दिया गया। 

तदुपरान्‍त वहां से प्रस्‍थान कर मन्‍सा खादी ग्रामोद्योग आश्रम, कान्‍हेवाली, रायसी, हरिद्वार के खादी बिक्री भण्‍डार मैन कटरा बाजार, ज्‍वालापुर, हरिद्वार पहुंचे तथा सर्वप्रथम माननीय सदस्‍य का स्‍वागत संस्‍था के अध्‍यक्ष श्री दीपक चौहान एवं मंत्री श्री जगदीश सैनी एवं खादी भण्‍डार प्रबन्‍धक, श्रीमती सुनिता चौहान द्वारा किया गया। विजिट के दौरान माननीय सदस्‍य द्वारा खादी भण्‍डार  के प्रबन्‍धक को आज की मांग के अनुरूप वस्‍त्रों के डिजाईन में परिवर्तन करने व खादी भण्‍डार  में अच्‍छी प्रकार से डिस्‍प्‍ले करने का सुझाव दिया गया। 


तदुपरान्‍त वहां से प्रस्‍थान कर पीएमईजीपी इकाई मैसर्स दा नेचुरल हर्बल कास्‍मेटिक, प्रो0 नितिन जैन, बहादराबाद इण्‍डस्‍ट्री एरिया, हरिद्वार पहुंचे तथा सर्वप्रथम श्री नितिन जैन द्वारा माननीय सदस्‍य का स्‍वागत किया गया तथा विजिट के दौरान इकाई द्वारा उत्‍पादित हर्बल उत्‍पाद की क्‍वालिटी व पैकिंग की तारिफ की गई, साथ ही इकाई के उत्‍पाद में पीएमईजीपी व खादी सिम्‍बल प्रिंट न कराने पर असंतोष व्‍यक्‍त किया गया तथा नये पैकेजिंग मैटिरियल में पीएमईजीपी व खादी सिम्‍बल आवश्‍यक रूप से प्रिंट कराने हेतु कहा गया, साथ ही इकाई के उत्‍पाद को खादी और ग्रामोद्योग भवन, नई दिल्‍ली में रखकर बिक्री करने व इकाई का विस्‍तार के लिए पीएमईजीपी द्वितीय ऋण लेने की सलाह दी गई। 

तदुपरान्‍त वहां से प्रस्‍थान कर ग्राम-लिब्‍बरहेडी पहुंचे, सर्वप्रथम श्री शंशाक मलिक द्वारा माननीय सदस्‍य का स्‍वागत किया गया तथा माननीय सदस्‍य द्वारा पीएमईजीपी योजना के अन्‍तर्गत स्‍थापित इकाई मां शाकुम्‍भरी ग्रामोद्योग एण्‍ड ट्रेडर्स, प्रो0 शंशाक मलिक का विजिट किया गया तथा इकाई में तैयार इन्‍टरलॉकिंग व फ्लोर कलर टाईल्‍स की तारिफ की गई तथा ग्रामीण आंचल में 15-20 लोगों को रोजगार प्रदान करने, जिसमें प्रति कारीगरों को 15 से 18 हजार मासिक मजदूरी भुगतान किया जा रहा है। यह अपने-आप में सहारनीय कार्य है तथा उद्यमी श्री शंशाक मलिक को उत्‍पाद में पीएमईजीपी/खादी मार्का लगाने व इकाई विस्‍तार हेतु द्वितीय ऋण लेने की सलाह दी गई। उपरोक्‍त कार्यक्रम में माननीय सदस्‍य के साथ-साथ राज्‍य निदेशक, श्री राम नारायण, श्री जे0एस0 मलिक, सह0 निदेशक व श्री रजनेश कुमार, सह0 निदेशक उपस्थित रहे।