जम्मू-कश्मीर में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह, चार अक्तूबर को जम्मू पहुंचेंगे। वहीं शाह के इस '48' घंटे के कार्यक्रम को राजनीतिक जानकार बहुत खास मान रहे हैं। अपने दौरे पर शाह सबसे पहले वे माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे। उसके बाद राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह श्रीनगर में पांच अक्तूबर को सुरक्षा पर समीक्षा बैठक लेंगे। उसके बाद बारामूला में एक जनसभा में शामिल होंगे।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस दौरे पर अमित शाह, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की संभावनाओं को लेकर चर्चा कर सकते हैं। पिछले दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, अपनी नई पार्टी बना चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर में गुर्जर मुस्लिम समुदाय के 'गुलाम अली' को भाजपा ने राज्यसभा में पहुंचा दिया है। ऐसे में अब शाह के दौरे को अहम माना जा रहा है।