Read in App


• Sat, 23 Dec 2023 11:04 am IST


सिडकुल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो महिलाओं समेत एक ग्राहक गिरफ्तार


हरिद्वार सिडकुल पुलिस ने गांव हेतमपुर में जिस्मफरोशी के धंधे का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने दो महिलाओं और एक ग्राहक को दबोच लिया. जबकि जिस्मफरोधी के धंधे की सरगना महिला फरार होने में कामयाब रही. पुलिस के हत्थे चढ़ी महिलाएं लंबे समय से जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त थीं. सीओ सदर की तरफ से आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम सीओ सदर स्वप्निल मुयाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने हेतमपुर में एक घर में छापा मारा. पुलिस टीम के पहुंचने पर घर से निकल रही एक महिला फरार होने में कामयाब रही. जबकि टीम ने घर के अंदर मौजूद दो महिलाओं और एक ग्राहक को दबोच लिया. पूछताछ में महिलाओं ने खुद को निवासी रोशनपुरी रावली महदूद, निवासी सलेम डाबरी शिवपुरी जिला लुधियाना पंजाब हाल निवासी कस्बा बहादराबाद और ग्राहक अपना खुद को निवासी मोहल्ला खुशहालपुर थाना बाजपुर ऊधमसिंह नगर हाल निवासी सुमननगर रानीपुर बताया.