Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 4:23 pm IST


तिलवाड़ा में महिलाएं बना रहीं कपड़े के थैले


सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगने के बाद इसे अवसर में बदलने के लिए नगर पंचायत तिलवाड़ा ने अनोखी पहल शुरू की है। नगर पंचायत अध्यक्ष संजू जगवाण और अधिशासी अधिकारी वासुदेव डंगवाल ने स्थानीय महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर कपड़े के थैले बनाकर इसे रोजगार के रूप में बदलने का काम किया है। महिलाओं द्वारा 500 रुपये से शुरू की गई आय 5 हजार तक पहुंच गई है।एक जुलाई से प्रदेशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतः प्रतिबंध लगने के बाद नगर पंचायत तिलवाड़ा ने पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही महिला एवं महिला समूह को रोजगार देने के उद्देश्य से अभिनव पहल शुरू की है। ऐसे क्षण को अवसर में बदलने की दिशा में यह पहल सराहनीय मानी जा रही है। नगर पंचायत तिलवाड़ा की अध्यक्षा संजू जगवाण और अधिशासी अधिकारी वासुदेव डंगवाल ने स्थानीय महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक कर उनसे वृहद रुप में कपड़े का सेंपल देकर सिलाई की दर निश्चित की। साथ ही इसके लिए मूल्यांकन करने को कहा।