ईद के पावन मौके पर रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से सपा के विधायक अब्दुल्ला आजम अपने पिता आजम खां को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने अपने पिता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बिना पहली ईद है। अल्लाह कभी दोबारा ऐसा मौका ना लाए। उन्होंने अपने पिता आजम खां के नाम से किए एक ट्वीट में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा।इससे पहले उन्होंने एक शायरी लिखते हुए तंज कसा, ''वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, कि जबान मिली तो कटी हुई, कि कलम मिला तो बिका हुआ।''समाजवादी पार्टी (सपा) से विधायक आजम खां विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। वे इस समय सीतापुर जेल में हैं। इस बार ईद उन्हें जेल में ही मनानी पड़ रही है।