Read in App


• Mon, 17 May 2021 5:26 pm IST


मसूरी: पुराने सेंटमेरी अस्पताल को कोविड सेंटर व आइसोलेशन सेंटर बनााया जाय


मसूरी-  शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के बढने से जहां लोगों में भय का वातावरण बना  हुआ है वहीं सबसे अधिक परेशानी होम आइसोलेशन में हो रही है। क्यों कि अधिकतर लोगों के पास किसी तरह गुजारा करने के लिए एक या दो कमरे है वहीं घरों में एक ही शौचायल है। ऐसे में कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें आइसोलेशन में परेशानी हो रही है। पालिका सभासद गीता कुमाई ने नगर प्रशासन व पालिका प्रशासन से मांग की है कि मसूरी के सबसे पुराने सेंटमेरी अस्पताल इन डोर जो वर्षो से खाली पड़ा है उसका उपयोग कर उसकी मरम्मत करा कर ऐेसे लोगों को वहां पर रखा जाय जिनके पास कमरों की कमी है व उन्हें आइसोलेशन में रहना है। इस संबंध में सभासद गीता कुमाई ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती को बंद पडे़ राजकीय सेंटमेरी चिकित्सालय गन हिल का निरीक्षण करवाया व बताया कि वहां पर एक पुराना भवन है और एक नया भवन है जिसमंे दो चार स्टाॅफ के लोग रहते है उन्हें एक भवन में कमरे आवंटित किए जाय व एक भवन को खाली करा कर वहां पर आइसोलेशन सेंटर बनाया जाय ताकि उन लोगों को सुविधा उपलब्ध हो सके जिनके पास घरों में आइसोलेशन की जगह नही है तथा वह परिवार के साथ रहते हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया तो लोगों को मजबूरी में एक ही घर में रहना पडे़गा ऐसे में घर के अन्य सदस्यों को कोरोना संक्रमण का शिकार होना पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि विगत दिनों मसूरी विधानसभा के विधायक व प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने भी अधिकारियों से कहा था कि मसूरी में पचास बैड का कोरोना सेंटर खोलने के लिए स्थान की तलाश करें ऐसे में सुझाव है कि पुराने राजकीय सेंटमेरी को कोरोना सेंटर बनाया जाय वहां पर आइसोलेशन की भी व्यवस्था हो सकती है और कोविड सेंटर भी बन सकता है। हालांकि अस्पताल की हालात जर्जर है ऐसे में उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सती को सुझाव दिया कि वार्डों में करोड़ो के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उन्हें रोक कर अस्पताल की मरम्मत करवाई जाय ताकि कोरोना महामारी में उसका उपयोग हो सके। अगर लोग रहेंगे तो निर्माण कार्य तो बाद में भी हो जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने वाली है ऐसे में प्रशासन को अभी से तैयारी कर व्यवस्था बनानी चाहिए ताकि समय रहते स्थिति से निपटा जा सके।