Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 4:58 pm IST

जन-समस्या

भाषण प्रतियोगिता में पांखू के मोहित उप्रेती ने मारी बाजी


पिथौरागढ़। नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में पांखू के मोहित उप्रेती ने पहला स्थान हासिल किया। नगरपालिका सभागार में हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक चंद्रा पंत ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को नया सीखने को मिलता है और उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। प्रतियोगिता में सीमांत के आठों विकासखंडों के 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बारी-बारी से सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास विषय पर अपने विचार रखें। जिसमें मोहित उप्रेती को पहला, चेतना पाल को दूसरे व मीरा को तीसरा स्थान मिला। मुख्य अतिथि ने तीनों विजेताओं को क्रमश पांच, दो व एक हजार की नगदी धनराशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की। यहां जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा, अजय ओली, ललित शौर्य आदि मौजूद रहे।