Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 Nov 2021 4:39 pm IST


शोध से हुआ बड़ा खुलासा, घर का काम करने वालों की याददाश्त होती है तेज


एक नए अध्ययन के अनुसार बड़े वयस्क जो घर का काम करते हैं, उनकी याददाश्त तेज होती है। साथ ही उनकी ध्यान लगाने के समय में बढ़ोतरी होती है और पैर मजबूत होने के साथ ही गिरने से सुरक्षा भी मिलती है। अध्ययन के निष्कर्ष ओपन-एक्सेस जर्नल 'बीएमजे ओपन' में प्रकाशित हुए है। 

शोधकर्ता 21 से 90 साल के बीच के 489 वयस्कों में अध्ययन करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। सभी सिंगापुर के एक बड़े आवासीय शहर में स्वतंत्र रूप से रह रहे थे, और घर के दैनिक कार्यों को करने में सक्षम थे।
शोधकर्ताओं के मुताबिक अध्ययन के निष्कर्ष अन्य नियमित मनोरंजक और कार्यस्थल शारीरिक गतिविधियों, और सक्रिय आवागमन से स्वतंत्र थे और पूरी तरह से घर के काम पर आधारित हैं।
शोधकर्ताओं ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नियमित शारीरिक गतिविधि अच्छी है। वहीं वृद्धों में यह दीर्घकालिक स्थितियों, गिरने,  निर्भरता और मृत्यु के जोखिमों को कम करता है।