Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Nov 2022 3:36 pm IST


बाघिन की मौत के मामले में वन रक्षक पर कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश, अधिकारियों को घेरा


बाघिन की मौत के मामले में वन रक्षक के खिलाफ कार्रवाई  किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने एक मीटिंग के दौरान कालागढ़ डीएफओ का घेराव  किया. ग्रामीणों के साथ मरचूला में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कालागढ़ वन प्रभाग के डीएफओ नीरज शर्मा  को इलाके में वन्यजीवों के आतंक के बारे में बताया. ग्रामीणों ने कहा बाघ के खौफ के कारण उनके बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. जंगली हाथी उनकी फसलों को तबाह कर रहे हैं, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. विभाग उल्टा बाघिन पर गोली चलाए जाने वाले वन रक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर उसका उत्पीड़न कर रहा है.

बीसीसी सदस्य भीम सिंह नेगी एवं ग्रामीणों ने वन रक्षक धीरज रावत को बैठक में बुलाने की मांग की. साथ ही विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि जब तक धीरज को मौके पर नहीं बुलाया जाएगा, तब तक अधिकारियों को यहां से नहीं जाने दिया जाएगा. ग्रामीणों की चेतावनी के बाद वन रक्षक धीरज रावत को मौके पर बुलाया गया. ग्रामीणों ने उसका फूलमालाओं से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया.