गाड़गाड़ा हनेरा के मैदान में चल रहे मां चामुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में भाटगांव की टीम ने हनेरा की टीम को नौ रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
भाट गांव की टीम ने गोविंद बिष्ट की 79 रनों की नाबाद पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में हनेरा की टीम 162 रनों पर ढेर हो गई। गोविंद बिष्ट मैन ऑफ द मैच रहे। अंपायर की भूमिका दीपक बोरा चारु और रविंद्र जोशी ने निभाई।