Read in App


• Thu, 11 Feb 2021 3:16 pm IST


‘फसलों का बीमा जरूर कराएं किसान’


जिला चमोली स्थित माल बज्वाड़ गांव में उपासक कंपनी की ओर से बीमा बैंकिंग और जोखिम प्रबंधन विषय पर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कंपनी के ग्रामीण वित्त समन्वयक संजय पुरोहित ने बताया कि दीन दयाल योजना के अंतर्गत कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए सरकार किसानाें को शून्य प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख रुपये और समूह के सदस्यों को पांच लाख रुपये का लोन दे रही है। कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम के प्रभारी अनिल पंवार ने कहा कि किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराना चाहिए, जिससे उनको फसलों के नुकसान पर उचित सहायता मिल सके। इस अवसर पर हिमोत्थान संस्था के गौर सिंह रावत, मां राजराजेश्वरी सहकारिता से भरत सिंह, हिमांशु मिश्र, उद्योगिनी से महावीर सिंह रावत मौजूद थे।