Read in App


• Sat, 6 Jan 2024 4:23 pm IST


भीमतल में बाघ की दहशत, अजय भट्ट ने दिए गांव में सोलर लाइट लगाने के आदेश


हल्द्वानी: नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में मलुवाताल गांव की इंदिरा देवी को आदमखोर वन्य जीव ने 7 दिसंबर को अपना निवाला बनाया था. 9 दिसंबर को पुष्पा देवी पिनरो गांव और 19 दिसंबर को निकिता अलचौना गांव को भी आदमखोर ने अपना निवाला बनाया था. इसके बाद से भीमताल विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय जनता दहशत में आ गई थी और उनका घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था.आदमखोर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के बाद उसकी सैंपल रिपोर्ट आ गई है. पकड़ा गया बाघ वही है जिसने तीन महिलाओं को अपना निवाला बनाया था. बाघ और गुलदारों के आक्रामक और तेज होते हमलों को देखते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाघ और गुलदारों का सर्वे किया जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि बाघ का आदमखोर होना जनता के लिए बहुत खतरनाक है.अजय भट्ट ने कहा कि बाघ की दहशत से प्रभावित गांवों में सोलर लाइट लगाने का काम किया जा रहा है. आदमखोर बाघ को फिलहाल पकड़ तो लिया गया है लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है. फॉरेस्ट की टीम अभी भी चौकन्नी और अलर्ट मोड पर है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि हर गांव में 5 से 10 सोलर लाइट लगाने का काम किया जाएगा. जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके और बाघ की दहशत से निजात मिल सके. गौरतलब है कि भीमताल क्षेत्र के पिनरों, अलचौना और मलवाताल इलाकों में आदमखोर बाघ ने 3 महिलाओं को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद से इन गावों में दहशत से कर्फ्यू जैसा माहौल है और अभी भी स्कूल बंद हैं.