Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Oct 2021 1:16 pm IST


आपदा ने जिला अस्पताल की लिफ्ट मरम्मत में भी लगाया ब्रेक


अल्मोड़ा। जिला अस्पताल अल्मोड़ा की लिफ्ट भी आपदा का दंश झेल रही है। करीब 15 दिनों से खराब पड़ी अस्पताल की लिफ्ट की मरम्मत में आपदा का रोड़ा बनी है। बारिश में मोटरमार्ग बंद रहने से लिफ्ट की मरम्मत के लिए अभी तक तकनीशियन नहीं पहुंच सके हैं। एक पखवाड़े से लिफ्ट खराब होने के कारण मरीजों और गर्भवती महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चार से पांच मंजिल इमारत में मरीजों को सीढ़ियों से होते हुए गुजरना पड़ रहा है। अल्मोड़ा का जिला अस्पताल का भवन पांच मंजिला है। इसमें इमरजेंसी से ओपीडी के लिए मरीजों को मुख्य मोटरमार्ग से चार मंजिल चढ़ना पड़ता है। अस्पताल में मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए लिफ्ट लगाई गई है। इससे महिला अस्पताल पहुंचने में भी गर्भवतियों को सुविधा मिलती है। लेकिन जिला अस्पताल की लिफ्ट बार-बार खराब होने से मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। पिछले 15 दिन पूर्व फिर से लिफ्ट ठप पड़ी हुई है।