Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Aug 2022 10:47 am IST


कोटद्वार में पहले दिन 5 हजार युवाओं ने दिखाया दमखम, आज कुमाऊं में अग्निवीर भर्ती


कोटद्वार/चमोली : उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हो चुकी है. पौड़ी जिले के कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में आयोजित भर्ती रैली में पहले दिन चमोली के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया. एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत आने वाले जिलों में अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 63,360 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.पहले दिन स्क्रीनिंग के लिए कुल 5853 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया. इसमें चमोली जिले की 8 तहसील जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबागर और आदिबद्री तहसील से भर्ती के लिए आए 4944 युवकों ने प्रतिभाग किया. रैली का संचालन गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर और बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, रुड़की के प्रशासनिक सहयोग से किया जा रहा है. वहीं चमोली जिले की थराली, गैरसैंण, जिलाशु, नंदप्रयाग तहसील के अन्तर्गत आने वाले युवक अग्निपथ योजना में 20 अगस्त को प्रतिभाग करेगें. वहीं, 20 अगस्त को ही उत्तरकाशी जिले के डुड्डा और चिलयानीसौड़ तहसीलों के पंजीकृत युवक भाग लेंगे.