Read in App


• Sat, 14 Oct 2023 6:21 pm IST


हरीश रावत की BJP को दो टूक, कहा- आतंक पर हमें लेक्चर न दें, कांग्रेस के बलिदान के आगे वो कहीं नहीं


हरिद्वार: इन दिनों इसरायल हमास संघर्ष दुनियाभर की सुर्खियां बना हुआ है. हमास (Hamas) ने बीते दिनों इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद से इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए फिलिस्तीन पर हमला कर दिया. इजरायल और फिलिस्तीन की जंग को लेकर जहां दुनिया दो भागों में बंटी हुई है, तो वहीं भारत में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां भारत सरकार ने इजराइयल का समर्थन किया है तो वहीं कांग्रेस कार्यसमिति ने प्रस्ताव पास किया कि वो फिलिस्तीन के साथ है. इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान भी आया है.
भारत भी फिलिस्तीन की जनता के साथ: जब हरीश रावत से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम (कांग्रेस) फिलिस्तीन की जनता के साथ हैं. भारत भी फिलिस्तीन की जनता के साथ है. भारत सरकार ने भी फिलिस्तीन की बात कही है. दुनिया में जहां भी हिंसा होती है कांग्रेस उसके खिलाफ है. कांग्रेस आतंक के विरोध में है.