Read in App


• Fri, 19 Feb 2021 1:31 pm IST


रविग्राम में बाबा व्रती को किया याद


रूद्रप्रयाग - केदारघाटी के रविग्राम में व्रती बाबा स्मृति महोत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर आचार्य हेमवती नंदन जमलोकी की पुस्तक पूजा संस्कार यज्ञ पद्धति का विमोचन भी किया गया। समारोह में मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि नई दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने व्रती बाबा के चित्र पर माल्यार्पण किया। कहा कि बाबा न केवल मां काली के उपासक थे, बल्कि सामाजिक सरोकारों और आध्यात्मिक रूप से समाज के लिए सशक्त कार्यकर्ता भी थे। शिक्षक वेंकटरमण सेमवाल ने व्रती बाबा के आध्यात्मिक पहलू व मायाराम जमलोकी से व्रती बाबा बनने के सफर के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही मंगतू सीरीज टेली फिल्म बनाने वाले विपिन सेमवाल और उपासना सेमवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिपं सदस्य बबीता सजवाण, भुवनेश जमलोकी, विजय जमलोकी, संजय जमलोकी, सुभाष जमलोकी, सुभाष रावत, संजय चौहान, जगदंबा बेंजवाल आदि मौजूद थे।