Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Sep 2023 4:05 pm IST


बिजली कटौती पर भड़के ग्रामीण, जुलूस निकाल किया प्रदर्शन


बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद रवासन नदी तट पर रसूलपुर में एक दिवसीय धरना दिया। ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। बिजली कटौती के साथ ही कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।शुक्रवार को क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति ने अघोषित बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग को लेकर आर्यनगर से रसूलपुर, मंगोलपुरा, मीठीबेरी, लालढांग गांधी चौक तक जुलूस निकाला। वापस रवासन नदी तट रसूलपुर पर पहुंचे। धरना स्थल पर जन आंदोलन विजय एवं यादगार दिवस भी मनाया गया। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रशिक्षित टीम ने हवन यज्ञ किया।। जुलूस में उर्जा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बिजली की कटौती पूर्णतः बंद करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी लाई जाए। योजना के आधे अधूरे पड़े हर घर जल योजना और तोड़ी गई सड़कों का पुनः निर्माण कराया जाए।