Read in App


• Thu, 8 Jul 2021 8:52 am IST


साइबर ठगों ने पालिसी के नाम पर 3.5 करोड़ ठगे, एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच


उत्तराखंड में साइबर ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नए-नए तरीकों से साइबर ठग आमजन को शिकार बना रहे हैं। नैनीताल निवासी एक व्यक्ति से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। शातिरों ने नई पालिसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर चूना लगा दिया। स्पेशल टास्क फोर्स ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। उत्तराखंड पुलिस कीस्पेशल टास्क फोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि साइबर ठगों ने नैनीताल निवासी एक व्यक्ति को रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस पालिसी पूर्ण होने पर मेच्योर धनराशि को नए प्लान में निवेश कर मोटी कमाई का लालच दिया। इस तरह दिसंबर 2017 से अब तक पीडि़त से करीब तीन करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि हड़प ली। साइबर अपराधियों ने पीडि़त को कमाई का झांसा देने के लिए 65 लाख रुपये का एक चेक भी भेजा। बैंक में जमा करने पर चेक फर्जी पाया गया। इसके बाद साइबर अपराधियों ने ई-मेल के माध्यम से चार करोड़ 76 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी भेजा। जिसका भी भुगतान नहीं हुआ।