Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Oct 2021 6:00 pm IST


बस अड्डे के शेष निर्माण का शिलान्यास


बहुप्रतीक्षित बस अड्डे के शेष निर्माण कार्य का शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि विधायक मुकेश कोली ने शिलान्यास किया। साथ ही पौड़ी जिले के लिए खुशियों की सवारी का शुभारंभ भी किया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य जांच के साथ ही सरकार दवा भी निशुल्क प्रदान करने की योजना बना रही है। आगामी 16 अक्तूबर से प्रदेश में डायलिसिस सेवा शुरू होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पौड़ी जिले की कुल 1174 ग्राम पंचायतों में से 1134 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो गया है। तीन दिनों में संपूर्ण जिले में पूर्ण कोविड टीकाकरण हो जाएगा। कहा कि प्रदेश सरकार सेना, अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस सेवा में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिससे युवाओं को सही प्रशिक्षण के साथ मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।