Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Apr 2022 7:30 am IST


राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उत्तराखंड में क्रियान्वयन के लिए समय सीमा निर्धारित


देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उत्तराखंड में क्रियान्वयन समय पर हो इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। विभाग ने क्रियान्वयन टीम को पहली जुलाई 2022 तक का समय दिया है।

विभाग के आदेश हैं कि टाइमलाइन का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि सही प्रकार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्य कर सकें और उसके लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाने में सफल हो सकें।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की निदेशक सीमा जौनसारी के मुताबिक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विशेष जोर दिया है।