Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 May 2022 12:12 pm IST


पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना में मिलेगी छूट, एयर एम्बुलेंस सेवा को बढ़ाने की भी मांग


गुजरात के केवडिया में 14वें केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से रखा. सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पर्वतीय जनपदों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना हेतु जनसंख्या संबंधी मानकों में शिथिलता दी जाए. इसके साथ ही 50 बेड से कम क्षमता वाले निजी अस्पतालों के संचालन हेतु क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के प्रावधानों में छूट दिए जाने की मांग रखी. डॉ धन सिंह रावत ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एक प्रोफेसर के सुपरविजन में चार एमबीबीएस डॉक्टर को पीजी कोर्स हेतु मान्यता देने एवं राज्य में संचालित एयर एम्बुलेंस सेवा को आगामी पांच वर्षों के लिए बढ़ाए जाने की भी मांग चिंतन शिविर में रखी. जिस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी सहमति जताई है.