Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Dec 2021 4:30 pm IST


सैन्य धाम में बिखरेगी 1734 शहीदों के आंगन की मिट्टी की सुगंध


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के वीर शहीदों ने आजादी के बाद हुए हर संघर्ष में वीरता का परिचय दिया है। देश की खातिर उत्तराखंड के वीर जवान अपना सर्वोच्च बलिदान देने में कभी पीछे नहीं हटे। प्रदेश के सभी 13 जिलों के 1734 शहीदों के परिवारों के आंगन से मिट्टी लाकर देहरादून में सैनिक धाम की स्थापना की जाएगी। जब तक हम शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बना देते चैन से नहीं बैठेंगे। सीएम मंगलवार को खटीमा के आईटीआई में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इससे पहले वन चेतना मैदान चकरपुर के हेलीपेड पर उतरे सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सीएम मैदान में स्कूली बच्चों से मिले। उसके बाद कार से आईटीआई में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा स्थल पहुंचे। सीएम ने सबसे पहले शहीद जवानों के आंगन से कलश में एकत्र माटी का पुष्प अर्पित कर नमन किया।