Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Aug 2023 2:34 pm IST


सुसज्जित होगा पिथौरागढ़ का पर्यटक आवास गृह


पिथौरागढ़। सीमांत जिले में सुकून की तलाश में आने वाले पर्यटकों को पिथौरागढ़ स्थित पर्यटक आवास गृह (टीआरएच) में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने छियासी लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है।स्थानीय टीआरएच में 19 कमरे, शयनगृह (डॉरमेट्री) और बरात घर बना है। यहां आने वाले पर्यटक लंबे समय से टीआरएच में सुविधाएं बढ़ाने की मांग कर रहे थे। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि टीआरएच की मरम्मत कर बेसिक सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं। टीआरएच के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि पार्किंग बनाई जा रही है। यहां चार बड़े कमरे और तीन शयनगृह बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।यहां बने बरात घर को तोड़कर हाईटेक कमरे और शौचालय बनाए जाएंगे। निगम की आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के दौरान पर्यटक काठगोदाम से चलकर इस टीआरएच में रात्रि विश्राम करते हैं। उन्हें पौधरोपण और स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया जाता है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौसम खराब होने पर यात्रियों को यहां रोका जाता है।