Read in App


• Fri, 26 Mar 2021 11:37 am IST


चालकों की कमी से रोडवेज की 19 में से दो सेवाएं नहीं चली


अल्मोड़ा-उत्तराखंड परिवहन निगम के जिला मुख्यालय स्थित डिपो में चालकों की कमी के कारण होली पर्व पर भी बृहस्पतिवार को 19 सेवाओं में से दो सेवाओं का संचालन नहीं हुआ। त्योहारी सीजन में बसों का संचालन स्थगित होने से जहां यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं डिपो को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। रोडवेज डिपो अल्मोड़ा से हल्द्वानी, हरिद्वार, देहरादून, लखनऊ, चंडीगढ़, दिल्ली, मासी, टनकपुर, बागेश्वर समेत अन्य रूटों पर कुल 19 सेवाओं का संचालन होता है। डिपो में चालकों के 116 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 40 पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। परिचालकों के स्वीकृत 116 पदों के सापेक्ष 36 पद खाली हैं। इस कारण आए दिन बसों का संचालन स्थगित हो रहा है। बता दें की बीते बृहस्पतिवार को चालक नहीं मिलने से रोडवेज की अल्मोड़ा-लमगड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-मासी सेवा का संचालन ठप रहा। चालक, परिचालकों की भारी कमी के चलते रोडवेज की सेवाएं आए दिन स्थगित होना आम बात हो गई। इससे जहां डिपो को आर्थिक नुकसान हो रहा है वहीं यात्रियों को भी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कई बार तो बस का संचालन स्थगित होने से स्टेशन से यात्रियों को बैरंग तक लौटना पड़ता है। कर्मचारी संगठन डिपो में चालक, परिचालकों की नियुक्ति करने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन खाली पद नहीं भरे जा रहे हैं।