Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Jul 2023 4:44 pm IST


जिस विश्वविद्यालय में पढ़ा, उसी विवि के कुलपति बने प्रो. रावत


बागेश्वर। काफलीगैर तहसील क्षेत्र के रैखोली गांव निवासी प्रो. डीएस रावत कुमाऊं विश्वविद्यालय के नए कुलपति बनाए गए हैं। प्रो. रावत के लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्होंने जिस विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की, अब उसी विवि का कुलपति बनने का गौरव उन्हें मिला है।प्रो. रावत का जन्म एक जनवरी 1970 को धूराफाट क्षेत्र के रैखोली गांव में हुआ था। उनके पिता जीत सिंह रावत वन विभाग में थे जबकि माता मोहिनी रावत गृहिणी हैं। उन्होंने पांचवीं तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय रैखोली में और कक्षा छह से नौ तक की पढ़ाई जिले के राजकीय इंटर कॉलेज बोहाला से की। वह बचपन से ही मेधावी थे इसीलिए उनके पिता ने उन्हें नैनीताल भेज दिया। उन्होंने भारतीय शहीद सैन्य विद्यालय से दसवीं और इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी की।
प्रो. रावत का जन्म एक जनवरी 1970 को धूराफाट क्षेत्र के रैखोली गांव में हुआ था। उनके पिता जीत सिंह रावत वन विभाग में थे जबकि माता मोहिनी रावत गृहिणी हैं। उन्होंने पांचवीं तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय रैखोली में और कक्षा छह से नौ तक की पढ़ाई जिले के राजकीय इंटर कॉलेज बोहाला से की। वह बचपन से ही मेधावी थे इसीलिए उनके पिता ने उन्हें नैनीताल भेज दिया। उन्होंने भारतीय शहीद सैन्य विद्यालय से दसवीं और इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी की।