Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Aug 2022 12:34 pm IST


OnePlus 10T 5G आज होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और 150W चार्जिंग


OnePlus 10T 5G आज यानी 3 अगस्त को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो रहा है. कंपनी इस स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क में एक लॉन्च इवेंट में पेश करेगी. इस इवेंट को यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. ब्रांड ने इस हैंडसेट कुछ फीचर्स की जानकारी पहले ही कन्फर्म कर दी है.इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा. हैंडसेट 16GB तक RAM के साथ आ सकता है. इसके अलावा 256GB का स्टोरेज ऑप्शन आपको मिल सकता है.कंपनी ने इस फोन को 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले डिस्प्ले के साथ टीज किया है.  

OnePlus 10T 5G की कीमत 
दूसरे फोन्स की तरह ही लॉन्च से पहले इस फोन की कीमतों का भी कयास लगाया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च हो सकता है.हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. भारत में यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. लॉन्च इवेंट में ही कंपनी सेल डेट और बैंक ऑफर्स की जानकारी देगी.