Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Mar 2022 2:20 pm IST


कांवड़ लाने वालों की सेवा करने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह


महाशिवरात्रि पर कांवड़ का हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटने का क्रम जारी है। कांवड़ियों की सेवा में श्रद्धालु नगर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर भंडारा चलाकर सेवा कर रहे हैं।सोमवार को नगर के एमपी चौक पर न्यू आजाद ठेला खोखा कल्याण समिति की ओर से आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के साथ श्रद्धालुओं ने कांवड़ियों को फल, पानी बांट कर सेवा की। फल वितरण में समिति अध्यक्ष इलियास माहिगीर, शैलेंद्र मिश्रा, संदीप सहगल, सोमनाथ शर्मा आदि थे। कांवड़ियों की सेवा के प्रति लोगों में इतना उत्साह था कि कई लोग दुकानें बंद कर दुकानों के बाहर कांवड़ियों को चाय नाश्ता करा रहे थे।कुंडेश्वरी मार्ग पर पार्षद अनिल कुमार व पूर्व प्रधान आनंद कुमार ने सड़क किनारे पंडाल लगाकर कांवड़ियों को खान-पान बांट कर सेवा की। वहीं गैस गोदाम के सामने बासियोंवाला शिव मंदिर मार्ग पर सामाजिक कार्यकर्ता शिवम शर्मा और अर्पित यादव ने भी भंडारा कराया।