Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Feb 2023 10:48 am IST


पिथौरागढ़ में पीलिया का प्रकोप, तीन महीने में तीन की गई जान


अह खबर पिथौरागढ़ से सामने आ रही है जहां  वायरल बुखार के साथ ही अब पीलिया की बीमारी भी फैलनी शुरू हो गयी है. पिथौरागढ़ में पीलिया के कारण 11वीं की एक छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बरेली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. पीलिया से मौत की यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी सीमांत के दो और लोग मैदानी क्षेत्रों के अस्पताल में अपनी जान गंवा चुके हैं.पीलिया से हुई छात्रा की मौत: जिला मुख्यालय के कुमौड़ क्षेत्र में रहने वाली सारिका महर (17) पुत्री प्रदीप सिंह महर की एकाएक तबीयत और बिगड़ गई थी. सारिका को परिजन डॉक्टर को दिखाने ले गए. जांच में पता चला कि बच्ची को पीलिया हुआ है. सोमवार को परिजन सारिका को इलाज के लिए हल्द्वानी के अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां इलाज के बाद वे उसे जिला मुख्यालय लेकर आए. फिर तबीयत बिगड़ने पर बरेली लेकर गये. बरेली में उपचार के दौरान सारिका की मौत हो गई.और एनएसयूआई की कार्यशैली संजय गांधी के समय से ही अनुशासनात्मक नहीं रही है.