Read in App


• Mon, 29 Jul 2024 11:05 am IST


लोगों के लिए मुसीबत बना कुंती नाला, नहीं हो रहा समस्या का समाधान


बागेश्वर जिले में करीब 12 साल से मंडलसेरा के पीपल चौक क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत बने कुंती नाले को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इलाके के लोगों ने कुंती नाले का स्थायी समाधान करने को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों ने विधायक पार्वती दास के आवास पर पहुंचकर विधायक का घेराव किया. विधायक को दिए ज्ञापन में समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

बारिश के बीच मंडलसेरा में एकत्र लोगों ने बरसाती नाले की निकासी की व्यवस्था न होने के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि कुंती नाला हर बरसात में लोगों के लिए परेशानी खड़ी करता है. लोगों के घरों में मलबा, बरसाती पानी घुसता है. पिछले 12 वर्ष से यह समस्या बनी हुई है. जनप्रतिनिधियों के साथ ही पूर्व और वर्तमान डीएम दौरा कर नाले का स्थायी समाधान का आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की. हर चुनाव में नेता नाले का समाधान करने का आश्वासन देते हैं, लेकिन कार्य नहीं होता है.