Read in App


• Mon, 6 May 2024 3:31 pm IST


गौला नदी उपखनिज खनन निकासी गेट लालकुआं पर चोरी, पढ़े पूरी खबर


उत्तराखंड में अब चोरों ने सरकारी संपत्ति को भी निशाना बना शुरू कर दिया है. ताजा मामला नैनीताल जिले से सामने आया है. यहां लालकुआं कोतवाली में गौला नदी उपखनिज खनन निकासी गेट के कांटों पर लगे कम्प्यूटर के उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया, जिस कारण सोमवार को कई घंटे तक खनन निकासी कार्य बाधित रहा.

विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने: मजे की बात ये है कि लालकुआं उपखनिज खनन निकासी गेट पर विभाग की तरफ से न तो कोई चौकीदार है और न ही वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. मतलब यहां सब कुछ विभाग ने ही भगवान भरोसे छोड़ रखा है. यही कारण है कि चोर बड़ी आसानी से गेट के कांटों पर लगे कम्प्यूटर के उपकरणों चोरी कर ले गए.