साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म ‘गॉडफादर’ का फैंस को काफी लंबे से इंतजार है। इस बीच फिल्म से नयनतारा का पहला लुक आउट हो गया है। जिसे देखने के बाद फैंस के बीच हलचल और भी ज्यादा तेज हो गई है।
बता दें कि नयनतारा के लुक को कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसी के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘लेडी सुपरस्टार #नयनतारा को #गॉडफादर की दुनिया से ‘सत्यप्रिया जयदेव’ के रूप में पेश कर रही हैं।’
फिलहाल यह फिल्म 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज। इस फिल्म में नयनतारा ‘सत्यप्रिया जयदेव’ का रोल निभाती हुई नजर आएंगी।