Read in App


• Tue, 13 Apr 2021 3:20 pm IST


तरावीह में 15 दिन में पढ़ा जाएगा कुरान


अल्मोड़ा-अजमतों और रहमतों का महीना रमजान 14 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। कोरोना के खौफ के बीच इस साल अल्मोड़ा में पहली बार मात्र 15 दिनों की तरावीह में कुरान मुकम्मल किया जाएगा। जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में कोरोना संक्रमण को लेकर यह फैसला लिया गया है। पिछले साल कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में तरावीह का आयोजन नहीं हो सका था। लोगों ने घरों पर ही नमाज अदा कर रमजान के रोजे रखे। इस साल अनलॉक में मस्जिदों में नमाज और तरावीह के लिए छूट है, लेकिन अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर से लोगों में हड़कंप मचा है। ऐसे में नगर की मस्जिदों में मात्र 15 दिन की तरावीह में ही कुरान मुकम्मल करने का फैसला लिया गया। सामान्य स्थिति में अधिकतर मस्जिदों में तरावीह में 27वें दिन कुरान पूरा होता है लेकिन इस बार संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते मस्जिद कमेटियों की ओर से बीते दिनों हुई बैठक में मात्र 15 दिनों की ही तरावीह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।