Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Jun 2023 12:04 pm IST


दिल्ली के 'माचो मैन' को महिला ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक, सड़क पर कार खड़ी करके कर रहा था बहस


सपरिवार गंगा नहाने आए एक शख्स ने बीच सड़क कार खड़ी कर दी. खुद को दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल बताते हुए जमकर हंगामा किया. घटना हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा घाट की है.सड़क पर कार खड़ी करके गंगा स्नान करने गया: चारधाम यात्रा और गर्मी की छुट्टियों के चलते इन दिनों हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में धर्म नगरी की सड़कों पर जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. हालात यह हैं कि लोगों को कई घंटे जाम में फंसना पड़ता है. इसे लेकर यातायात पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है. अपने परिवार के साथ दिल्ली से गंगा स्नान करने आए एक युवक ने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर दी और परिवार के साथ गंगा नहाने चला गया.

मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने इस कार का चालान काटना चाहा तो इस युवक ने खुद को दिल्ली की यातायात पुलिस का सिपाही बताते हुए जमकर बवाल किया. हंगामा बढ़ते देख मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. इस दौरान खुद को दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बताते हुए अमित कुमार नाम के इस युवक ने महिला कांस्टेबल के साथ खूब बहस की. आखिरकार यातायात पुलिस के आगे इसकी एक ना चली और यातायात पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया. यही नहीं यातायात पुलिस की महिला सिपाही की ओर से मामले की लिखित शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है.