Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 2:56 pm IST


फिल्म इंडस्ट्री में बनाने चाहते हैं भविष्य तो ये हैं जॉब प्रोफाइल्स और कोर्स


फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जो हर किसी को लुभाती है। बहुत से लोग इस फ़िल्मी दुनिया में काम करना चाहते हैं और अपना भविष्य संवारना चाहते हैं। आपको बता दें कि एक फिल्म को बनाने में सिर्फ एक्टर और एक्ट्रेस की ही जरूरत नहीं होती है बल्कि इसके लिए कई टीमों की जरूरत पड़ती है।  फिल्म उद्योग काफी रोजगार पैदा करने वाला एक बड़ा उद्योग है। ऐसे में अगर आप भी मनोरंजन की इस दुनिया में अपना करियर बनाने के इच्छुक हैं, तो सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आप इस फिल्ड में क्या करना चाहते हैं क्योंकि उसी आधार पर आपको अपनी स्किल्स डेवलप करनी होगी। फिल्म मेकिंग से सम्बंधित बहुत से कोर्स होते हैं जिनमें से आपको अपनी रुचि के हिसाब से चुनना होगा।

कोर्स करने के बाद करें इंटर्नशिप

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा अपनी पसंद का कोर्स करने के बाद आपको किसी अच्छे प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप करनी चाहिए क्योंकि, यहां आपको डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर्स आदि के साथ काम करने के साथ ही फिल्म मेकिंग की शिक्षा दी जाती है। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से जान पहचान भी बढ़ेगी। अगर इंटर्नशिप के वक्त आपका परफॉर्मेन्स अच्छा रहा तो उसी प्रोडक्शन हाउस में जॉब मिलने के चांसेज भी बढ़ जाते हैं। अगर आप फिल्म मेकिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका 10+2 पास होना अनिवार्य है। वहीं अगर आप फिल्म मेकिंग में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करना कहते हैं तो आपका ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके लिए बहुत से इंस्टिट्यूट और कॉलेज हैं जिनमें में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिल जाता है, लेकिन कुछ अच्छे इंस्टिट्यूट हैं जहां एडमिशन पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है।

फिल्म मेकिंग के स्टेप्स

कोई भी फिल्म तीन चरणों में कंप्लीट होती है। पहला चरण होता है प्री प्रोडक्शन, दूसरा प्रोडक्शन और तीसरा पोस्ट प्रोडक्शन। प्री प्रोडक्शन चरण में फिल्म की शूटिंग और कहानी पर काम किया जाता है। दूसरे चरण के प्रोडक्शन में फिल्म की शूटिंग की जाती है। वहीं तीसरे चरण में शूटिंग के बाद का काम जैसे एडिटिंग आदि का काम किया जाता है। इन सभी चरणों में एक बहुत बड़ी टीम काम करती है। नीचे दिए गए इन कोर्सेस को करने का बाद आप फिल्म इंडस्ट्री के विभिन्न विभागों में काम कर सकते हैं।

फिल्म मेकिंग में करियर ऑप्शंस 

प्रोडक्शन मेनेजर 
प्रोडक्शन असिस्टेंट
प्रोडक्शन कॉर्डिनेटर 
डायरेक्टर 
असिस्टेंट डायरेक्टर 
आर्ट डायरेक्टर 
कास्टिंग डायरेक्टर 
कास्टिंग असिस्टेंट 
स्क्रीन प्ले राइटर 
आर्ट डायरेक्टर
साउंड इंजीनियर 
वॉइस ओवर आर्टिस्ट
स्टंट कॉर्डिनेटर 
फिल्म एडिटर 
म्यूजिक डायरेक्टर
कोरियोग्राफर (
सिंगर
एक्टर 

फिल्म इंडस्ट्री में जाने के लिए कोर्स

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एक्टिंग
डिप्लोमा इन एक्टिंग
सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डायरेक्शन एंड स्क्रिप्ट राइटिंग
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डायरेक्शन
डिप्लोमा इन डायरेक्शन
सर्टिफिकेट कोर्स इन डायरेक्शन
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी
डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी
सर्टिफिकेट कोर्स इन सिनेमेटोग्राफी
डिप्लोमा इन कैमरा एंड लाइटिंग
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साउंड रिकॉर्डिंग एंड इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन साउंड रिकॉर्डिंग एंड इंजीनियरिंग
सर्टिफिकेट कोर्स इन साउंड रिकॉर्डिंग एंड इंजीनियरिंग
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग
डिप्लोमा इन एडिटिंग

सर्टिफिकेट कोर्स इन एडिटिंग

Msc. इन सिनेमा
Bsc. इन सिनेमा
MA इन परफॉर्मिंग आर्ट्स
BA इन परफॉर्मिंग आर्ट्स
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन वीडियो प्रोडक्शन
डिप्लोमा इन वीडियो प्रोडक्शन

फिल्म इंडस्ट्री के विभिन्न डिपार्टमेंट

प्रोडक्शन डिपार्टमेंट
डायरेक्शन डिपार्टमेंट
कास्टिंग डिपार्टमेंट
स्क्रिप्ट डिपार्टमेंट
लोकेशन डिपार्टमेंट
कैमरा डिपार्टमेंट
साउंड डिपार्टमेंट
आर्ट डिपार्टमेंट
मेकअप डिपार्टमेंट
पोस्ट प्रोडक्शन डिपार्टमेंट