Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 12:30 am IST


गढ़वाल में ऐसे DM भी है..रात में लालटेन के सहारे पंहुचे गांव, लापरवाह अफसरों को हड़काया


सरकारी अफसर होना एक ओहदे से ज्यादा जिम्मेदारी है। अफसर जनता की सेवा के लिए हैं, लेकिन आज भी आम लोग बड़े अफसरों से मिलते हुए डरते हैं, उनके रौब और रुतबे से घबराते हैं। यकीनन ये एक बड़ी समस्या है, क्योंकि जब तक कोई अफसर जनता के करीब नहीं पहुंचेगा, तब तक वो गांव वालों की पीड़ा को कैसे समझेगा। अफसरों की छवि ही कुछ ऐसी है, लेकिन कुछ अफसर हैं जो दफ्तर का मोह छोड़ वाकई जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। पौड़ी गढ़वाल के डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ऐसे ही अफसरों में से एक हैं। पिछले दिनों डीएम देर रात लालटेन के सहारे कल्जीखाल ब्लॉक के असगढ़ गांव पहुंचे, वहां हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। डीएम को अपने बीच पाकर गांव वाले खुश भी थे और हैरान भी, लेकिन उन्हें अच्छा लगा कि चलो कोई तो उनकी खैर-खबर पूछने आया।