Read in App


• Sat, 21 Sep 2024 10:48 am IST


गौला पुल क्षतिग्रस्त , ठीक होने में लगेगा समय


हल्द्वानी: बीते दिनों भारी बारिश और गौला नदी के चपेट में आने से गौला पुल का एक हिस्सा बह गया. क्षतिग्रस्त हिस्से को बनाने में अब राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को एक महीने से अधिक समय लग सकता है. बीते दिनों पुल की एप्रोच टूटने से पुल को पूरी तरह से को बंद कर दिया गया था. वहीं एनएचएआई ने साल 2021 में पुल का एप्रोच बहने पर साढ़े नौ करोड़ की लागत से एप्रोच रोड बनाई थी. लेकिन बीते दिनों हुई भारी बरसात के चलते पुल का एप्रोच नदी में समा गया.

एनएचएआई अब समस्या का स्थायी समाधान खोज रहा है. आईआईटी रुड़की की टीम और एनएचएआई के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से गौला नदी का निरीक्षण कर स्थायी समाधान तलाश जा रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी बाजपेयी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने में एक महीने से अधिक समय लग सकता है. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं.