Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Dec 2022 4:46 pm IST


बदरीनाथ धाम में जमने लगे प्राकृतिक जल स्रोत


चमोली :  विगत दो दिनों से बदरीनाथ धाम में तापमान तेजी से लुढकने लगा है। जिससे धाम में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। तापमान रात को माइनस 10 और दिन में 2 डिग्री तक तापमान पहुंच रहा है। बढ़ती ठंड के कारण शेष नेत्र, बदरीश झील व बदरीपुरी के आस-पास के प्राकृतिक नदी-नाले, झरने धीरे-धीरे जमने शुरू हो गए है ।आल वेदर सड़क के अंतर्गत कंचन नाले में पुल का कार्य कर रही कार्यदाई संस्था भारत कंट्रक्सन कंपनी के परियोजना प्रबंधक प्रकाश रावत ने बताया कि विगत दो दिन से मौसम बदलने के कारण धाम में ठंड काफी बढ़ गई है। जिसके चलते मजदूरों को काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पूरे दिन में 3 से 4 घंटे ही काम हो पा रहा है।