Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Apr 2023 11:30 am IST


तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी ! केदारनाथ यात्रा के लिए फिर शुरू हुए रजिस्ट्रेशन


देहरादून(उत्तराखंड): उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी के कारण केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन को रोक दिया गया था, लेकिन अच्छी खबर ये है कि मौसम साफ होते ही रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.वहीं आज सुबह केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. यमुनोत्री, गंगोत्री के बाद आज केदारनाथ के कपाट भी खोल दिए गए हैं. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद यह माना जा रहा था कि केदारनाथ और बदरीनाथ क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिसको देखते हुए केदारनाथ में रजिस्ट्रेशन को 30 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया था. खास बात यह है कि आज मौसम साफ होने के कारण अब रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे दी गई है. जिन यात्रियों को श्रीनगर और ऋषिकेश में रोका गया है वह अब रजिस्ट्रेशन करवाकर चारधाम की यात्रा के लिए आगे जा सकते हैं.