Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 16 Dec 2022 7:00 am IST

नेशनल

जल्द सर्वाइकल कैंसर से मिलेगी राहत, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होगा स्वदेशी टीका...


सर्वाइकल कैंसर के स्वदेशी टीके को जल्द ही राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके बाद देश में नौ से 14 साल की लड़कियों का टीकाकरण किया जाएगा।

राष्ट्रीय तकनीकि सलाहकार समूह के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि, अगले साल सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ स्वदेशी रूप से विकसित ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन यानि एचपीवी को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। भारत में जीका वायरस के टीके का निर्माण किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। 

दरअसल, हाल ही में पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने देश का पहला सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका लॉन्च किया था जिसे सर्वे वैक्स का नाम दिया गया। क्लिनिकल ट्रायल में टीका का असर साबित होने के बाद इसे भारत के औषधि नियंत्रक की ओर से इजाज़त दी गई थी। माना जा रहा है कि, सर्वे वैक्स टीका को 2023 में सीरम कंपनी की ओर से बाजार में लाया जा सकता है। सीरम कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था कि भारत में सर्वाइकल कैंसर का टीका 200 से 400 रुपये प्रति खुराक की कीमत पर उपलब्ध होगा।