Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 8:30 am IST


सूर्यदेव के इन 12 नामों का रोजाना करें जाप, धन, यश, वैभव और सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति


भगवान सूर्यदेव संपूर्ण ब्रह्मांड के सबसे बड़े ऊर्जा स्रोत हैं। सूर्य के प्रकाश से ही पृथ्वी लोक पर दिन-रात होते हैं। सूर्य देव बेहद सरल और सौम्य स्वभाव के हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सूर्य ही एक ऐसे देवता हैं जिन्हें प्रसन्न करना आसान है। सूर्य देव को किसी भी तरह के चढ़ावे की आवश्यकता नहीं होती है। इन्हें मात्र नमस्कार कर या जल का अर्घ्य देकर ही प्रसन्न किया जा सकता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार धन, सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य, वैभव और संपन्नता को पाना है तो रोजाना विशेषकर रविवार को अर्घ्य देते समय भगवान सूर्य के 12 नामों का जाप करें। इससे भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं। साथ ही कुंडली या आपकी राशि में सूर्य की स्थिति बलवान होती है।

सूर्य के इन 12 नामों का करें जाप
1- ॐ सूर्याय नम:।
2- ॐ मित्राय नम:।
3- ॐ रवये नम:।
4- ॐ भानवे नम:।
5- ॐ खगाय नम:।
6- ॐ पूष्णे नम:।
7- ॐ हिरण्यगर्भाय नम:।
8- ॐ मारीचाय नम:।
9- ॐ आदित्याय नम:।
10- ॐ सावित्रे नम:।
11- ॐ अर्काय नम:।
12- ॐ भास्कराय नम:।