Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Aug 2022 1:00 pm IST

खेल

CWG 2022: देश को तीसरा स्वर्ण दिलाने वाले अचिंता को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं


कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय भारोत्तोलकों का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस इवेंट में देश को कुल छह पदक मिले हैं और सभी वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। पुरुषों के 73 किलोग्राम फाइनल में अचिंता शेउली ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इस इवेंट में यह भारत का तीसरा स्वर्ण है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस युवा एथलीट की सराहना की और कहा कि अब एक पदक आ चुका है तो उन्हें उम्मीद है कि शेउली को आखिरकार एक फिल्म देखने का समय मिलेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्विटर पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया। यब बातचीत भारतीय दल के बर्मिंघम रवाना होने से पहले की है।वीडियो में, पीएम मोदी ने शेउली से शांत और केंद्रित व्यवहार के बारे में सवाल पूछा। साथ ही जानना चाहा कि वो फिल्मों को कितना पसंद करते हैं, लेकिन वह अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्हें नहीं देख सकते हैं। बाद में मोदी कहते हैं कि एक बार स्वर्ण पदक के साथ लौटने पर आप भरपूर फिल्में देख सकते हैं। क्योंकि आपके पास खुद का मनोरंजन करने के लिए पर्याप्त समय होगा।