Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Apr 2022 12:47 pm IST


जिला मुख्यालय में चिंहित किए पार्किंग स्थल, डीएम ने किया निरीक्षण


जिला मुख्यालय में वर्षों से चली आ रही वाहन पार्किंग की समस्या से लोगों को निजात मिलने के आसार हैं। डीएम वंदना सिंह की पहल पर जिला मुख्यालय में कई स्थानों पर वाहन पार्किंग के लिए जगह चिह्नित की गई है। सोमवार को डीएम ने सभी स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को पार्किंग के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।सोमवार को डीएम ने सबसे पहले सिकुड़ा बैंड में लोनिवि कर ओर से बनाई गई टनल का निरीक्षण का टनल निर्माण के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। डीएम ने कहा उक्त स्थान पर टनल पार्किंग निर्माण के संबंध में संभावनाएं तलाशते हुए अतिरिक्त भूगर्भीय सर्वेक्षण कराकर प्रस्ताव तैयार करें।धारानौला स्थित लोनिवि डामर स्टोर स्थल का भी डीएम ने निरीक्षण कर यहां बहुमंजिला वाहन पार्किंग स्थल बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। साथ ही स्टोर को टाटिक में शिफ्ट करने के लिए तहसीलदार को भूमि चयन करने के निर्देश दिए। करबला क्षेत्र के डपिंग जोन का भी समतलीकरण कर यहां व्यवसायिक वाहनों को पार्क करने और बहुमंजिला पार्किंग बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के निकट वर्तमान में नगरपालिका की ओर से बनाई गई पार्किंग स्थल का विस्तारीकरण करने के निर्देश भी नगरपालिका को दिए। टम्टा धर्मशाला और केएमओयू के निरीक्षण में डीएम ने केएमओयू बस स्टेशन में बहुउद्देशीय पार्किंग निर्माण के संबंध में तहसीलदार, ईई नगरपालिका, प्रबंधक केएमओयू को एक सप्ताह के भीतर संयुक्त प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। राजकीय संग्रहालय स्थल पर भी वाहन पार्किंग के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के के लिए डीएम ने कहा। डीएम ने निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डा का भी निरीक्षण कर धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम को जून माह तक हर हाल में भवन निगम को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में नगर पालिका, लोनिवि, पर्यटन, राजस्व, पेयजल निर्माण निगम, पुलिस, शिक्षा, संस्कृति, परिवहन आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।